Blog
अंक ज्योतिष 2024
अंक ज्योतिष 2024 की गणना के आधार पर यह तैयार किया गया अंक फल है, जिसके माध्यम से आप अपने आने वाले साल 2024 के बारे में अनुमान लगा सकेंगे कि 2024 आपके लिए कैसे परिणाम देने का काम कर सकता है । अंक हमारे जीवन को अलग-अलग रूपों से या अलग-अलग तरह से प्रभावित करते हैं । कभी कोई अंक हमें शुभ परिणाम देता है तो कभी कोई अंक हमारे लिए अशुभ भी होता है । प्रत्येक वर्ष का अपना एक विशेष अंक होता है, वह अंक आपके अंक के साथ जैसा संबंध रखता है वैसा परिणाम आपको मिलते हैं । साथ ही साथ वह अंक आपके मूलांक या नामांक के साथ जिस तरह के संबंध रखता हैं उसका भी प्रभाव पड़ता है । आगामी वर्ष 2024 का कुल योग 8 होगा । इस साल के सभी अंकों का योग 8 बन रहा है (2+0+2+4=8) अंक ज्योतिष के आधार पर अंक 8 शनि का अंक माना गया है लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि 2024 से बनने वाले 8 को बनाने में 2 और 4 अंको का सहयोग है । अंक चंद्रमा और राहु के प्रभाव से बनने वाले शनि के अंक 8 को बहुत अधिक ऊर्जावान नहीं कहा जाएगा, क्योंकि 2 और 4 से बने 8 अंक को उतार-चढ़ाव देने वाला कहा गया है । अंक 8 स्थायित्व का कारक है, लेकिन 2 चंद्रमा का अंक और 4 राहु का अंक से मिलकर बनने के कारण उतार चढ़ाव के बाद स्थायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं ।
वर्ष 2024 के अंक ज्योतिष के माध्यम से हम जानेंगे कि सभी मूलांक वालों का जीवन कैसा रहेगा । जैसे कि हम जानते हैं कि अंक व्यक्ति के जीवन को अत्यधिक प्रभावित करते हैं इसलिए हम अंकों के आधार पर वार्षिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी प्रदान कर रहे हैं । आने वाला वर्ष हमारे जीवन में उन्नति लेकर आएगा या फिर चुनौतियां देगा? हमारे साथ नए वर्ष में क्या अच्छा और क्या खराब हो सकता है ?
मूलांक 1
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 1,10,19,या 28 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1 होगा ।
मूलांक 1ः- मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है, और सूर्य को जीवन शक्ति का प्रतीक माना गया है, यदि आपका मूलांक 1 है तो सूर्य के प्रभाव के चलते आप स्वाभिमानी स्वभाव के होंगे । जिसके कारण कुछ लोग आपको अहंकारी समझ सकते हैं । आपके स्वभाव में थोड़ा सा गुस्सा अन्य लोगों की तुलना में अधिक देखा जा सकता है । इस मूलांक के लोग जोश से भरे होते हैं, और यह लोग साहसी, कर्मठ और परिश्रमी होते हैं उनमें निर्णय लेने की क्षमता बेहतरीन होती है, जिससे वे नेतृत्व करने की भी क्षमता रखते हैं, समाज में इन लोगों को मान-सम्मान प्राप्त होता है ।
शिक्षा :- वर्ष 2024 शिक्षा के क्षेत्र में संघर्षपूर्ण रहने की संभावना है । इस साल आपको शिक्षा के क्षेत्र में कुछ उच्च शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत हो सकती है । अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने की जरूरत होगी । संगीत और कला के क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगों को इस साल में अधिक सफलता मिलने की संभावना हैं ।
व्यापार :- वर्ष 2024 में व्यापारिक संबंधों में नए संभावनाएं मिल सकती हैं । आप अपने व्यवसाय के विस्तार करने के लिए नए उत्पादों या सेवाओं को शुरू कर सकते हैं । शुरू करने के पहले सम्पूर्ण अध्ययन करें और विचार करें । आप अपने व्यापार का प्रबंधन करते हैं तो अपने व्यापार के विस्तार की योजना बनाएं और विदेश में अपने व्यापार का प्रचार करने के लिए यात्रा कर सकते हैं ।
आर्थिक स्थिति :- आर्थिक स्थिति उत्तम होने की संभावना है, इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि हो सकती है । अपने निवेशों में सावधानी बरतें और नए निवेश के लिए तैयार रहें । आपको अपने काम के लिए समय और धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे । इस वर्ष आपके वित्तीय लाभ के साथ-साथ आपके आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 1 वालों को प्रेम संबंधों में बहुत अधिक विनम्रता के साथ व्यवहार करना होगा, आपके पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए समय होगा और आप पार्टनर के साथ संघर्ष करने के बजाय समझदारी और संवेदनशीलता से अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे ।
विवाह :- वर्ष 2024 वैवाहिक दृष्टिकोण से सामान्य रहेगा । इस वर्ष रिश्ते जोड़ने के लिए अच्छा समय है । संबंधों में स्थिरता आएगी और आप एक दूसरे के साथ सहयोग भी करेंगे । आपके संबंधों में मिथ्या और अस्पष्टताओं का बना रहना संभव है । अविवाहित जातकों का विवाह के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 1 वालों का 2024 में स्वास्थ्य के लिए संकटों और उच्च तनाव के साथ आरंभ हो सकता है । शुरूआत में थकान और बुखार आपको परेशान कर सकते हैं साथ ही सिर दर्द, आंखों और हड्डी संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । अप्रैल से वर्ष के अंत तक, स्वास्थ्य स्थिति सुधरने की संभावना है । संतुलित भोजन और व्यायाम को नियमित रूप से जारी रखना आपकी सेहत के लिए महत्वपूर्ण होगा ।
विषेश अंक : - वर्ष 2024 में आपको मुख्य रूप से 2,4,8, और 9 अंकों का विशेष प्रभाव रहेगा । आपके बहुत सारे कार्यों को संपूर्णता की ओर ले जाने में मदद करेगा ।
दिन- रविवार और सोमवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- पीला, सुनहरा या नारंगी रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न माणिक्य रत्न होता है ।
उपाय :- प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को देसी घी मिला हुआ सिंदूर का चोला चढ़ाना साथ ही साथ सुंदरकांड का
पाठ करना शुभ रहेगा ।
सारांश :- 1 या 10 है तो सूर्य, 19 है तो सूर्य के साथ में मंगल भी और 28 है तो सूर्य के साथ चंद्र एवं शनि का भी प्रभाव रहेगा । 1 और 10 तारीख के लिए समय अच्छा रहेगा । 19 तारीख के लिए सामान्य रहेगा और 28 के लिए वर्ष कठिन रहने वाला है ।
मूलांक 2
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 2,11,20,या 29 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 2 होगा ।
मूलांक 2 :- मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है, और चन्द्रमा के प्रभाव के चलते आपके भीतर अच्छी सृजनात्मक क्षमता देखने को मिल सकती है । आप भावना प्रधान व्यक्ति होंगे आप दूसरों की भावनाओं की परवाह करते हैं तथा दूसरों से भी ऐसी उम्मीद रखते है कि वे आपकी भावनाओं की परवाह करें । चंद्रमा का स्वभाव से चंचल किंतु अंदर से ममतामयी ग्रह माना गया है । शांत स्वभाव के होते हुए भी कभी कभार चंचल देखे जा सकते हैं । आपकी मानसिक क्षमता काफी मजबूत होगी । आप अधिकतर कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करना पसंद करते हैं । आप अपने संबंधों और रिश्तों को महत्व देते हैं । दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
मूलांक 2 के जातकों को भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव और तनाव आदि का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए आपको इस अवधि में किसी भी तरह का जोखिम लेने या फिर किसी नए कार्य की शुरूआत करने से बचना होगा क्योंकि वह आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है । यह साल उन जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा जो समाज सेवा से जुड़े हैं, वह इस दौरान अपनी पहचान बनाने और अपनी मेहनत का फल पाने में सक्षम होंगे । मूलांक 2 वाले लोगों के लिए सामान्य तौर पर काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है ।
शिक्षा :- मूलांक 2 के छात्रों के लिए यह वर्ष मानसिक बेचैनी पैदा करने वाला हो सकता है। बार-बार ध्यान भटकाव से शिक्षा में रूकावट आ सकती है । आपको एकाग्रचित्त रहकर पढ़ाई करना होगा तभी सफल हो सकते हैं । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा ।
व्यापार :- वर्ष 2024 में व्यापार में किसी भी तरह का जोखिम लेने या फिर किसी नए कार्य की शुरूआत करने से बचना होगा क्योंकि वह आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है । आपके व्यवसाय में आर्थिक रूप से स्थिरता रह सकती है, नए व्यवसाय की शुरूआत करने की योजना बना सकते हैं । वर्ष के मध्य से समय अच्छा रहेगा ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 2 के लोगों की आदत धन जमा करने की होती है । आर्थिक मामलों में भी इस साल अच्छा रहने वाला है । धन का सही उपयोग करने के लिए आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करना होगा और वित्तीय नियोजन और बचत के लिए एक ठोस योजना बनाने की आवश्यकता होगी आप अधिक उधार न लें ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 2 के लोग प्रेम संबंधां और विवाह से संबंधित मामलों में अहंकार से बचेंगे तो आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे । आप पार्टनर की उम्मीदों के बोझ तले दबे नजर आ सकते हैं । आपको साथी के साथ अपने विचार और अपनी समस्याओं को शेयर करने की सलाह दी जाती है क्यांकि आपसी बातचीत के जरिए ही इन समस्याओं को सुलझाया जा सकेगा ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 2 वाले जातकों को स्वास्थ्य में आपको मांसपेशियों और पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं । सबसे अधिक जरूरत है कि आप अपनी मानसिक सेहत का ध्यान रखें अनावश्यक तनाव या चिंता आपको गंभीर बीमार कर सकते हैं । आपको नियमित रूप से योग औैर ध्यान करने की सलाह दी जाती है ।
विषेश अंक - वर्ष 2024 में आप मुख्य रूप से 1,2,4, और 8 अंकां का विशेष प्रभाव रहेगा । अधिकतर मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
दिन- रविवार, सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार के दिन शुभ होते हैं ।
रंग- सफेद और हरा रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न मोती रत्न होता है ।
उपाय :- प्रतिदिन सुबह सूर्यदेव को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना आपके लिए शुभ रहेगा ।
सारांश :- 2 या 20 है तो चंद्र, 11 है तो चंद्र के साथ सूर्य, 29 है तो चंद्र के साथ मंगल का प्रभाव भी रहेगा । 1 और 20 तारीख के लिए समय मिला जुला है । 11 तारीख के लिए कठिन है, और 29 तारीख के लिए समय अच्छा रहेगा ।
मूलांक 3
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 3,12,21,या 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा ।
मूलांक 3 :- मूलांक 3 वालों का स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जो सभी ग्रहों के गुरू हैं । बृहस्पति के प्रभाव के चलते आप अनुभवी व्यक्ति के रूप में जाने जाएंगे । आप न केवल सीखने पर यकीन रखते हैं बल्कि आपको सिखाना भी अच्छी तरह से आता है । आप हर परिस्थिति में अपने अनुभव के चलते प्रसन्न रहने की योग्यता रखते हैं । आपको हंसी मजाक पसंद है लेकिन मजाक में अमर्यादित होना आपको अच्छा नहीं लगता । सामान्य तौर पर आप स्वभाव से धार्मिक हैं, दान, पुण्य व धार्मिक क्रियाकलापों से जुड़ना आपको पसंद हो सकता है । आप वरिष्ठों, बुजुर्गों, गुरूजनों और धार्मिक व्यक्तियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में काम करने की स्थिति में उन्नति कर सकते हैं ।
मूलांक 3 के जातकों के लिए ज्ञान से भरा रहेगा और इस दौरान कड़ी मेहनत तथा धैर्य ही आपकी सफलता की कुंजी होगी । आपके सौभाग्य को बढ़ाने वाला और आपके भीतर और विनम्रता के भाव देने वाला वर्ष कहा जा सकता है ।
शिक्षा :- मूलांक 3 वाले जातकों में बृहस्पति के प्रभाव के चलते छात्रों को सफलता मिलेगी । जो छात्र आर्टस, हिस्ट्री, साहित्य, संस्कृत, गूढ़ विज्ञान आदि की पढ़ाई कर रहे है, तो यह वर्ष आपके ज्ञान में वृद्धि करेगा । साथ ही आप नई-नई चीजें सीखने और रिसर्च करने में भी सफल रहेंगे । जो जातक उच्च शिक्षा से संबंधित क्षेत्र में विशेष अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए वर्ष 2024 अनुकूल रहेगा ।
व्यापार :- मूलांक 3 वालां को इस वर्ष व्यापारिक क्षेत्र में नए निवेश के लिए विचार करना सही होगा । व्यापार को नई दिशा और नई ऊंचाई देने में कामयाब रहेंगे । साझेदारी से व्यापार में लाभ होगा ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 3 वाले की आर्थिक स्थिति अच्छा रहने वाला है । निवेश का कोई नया रास्ता भी इस वर्ष आपको मिल सकता है । निवेश संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी । आपको अपने धन-संपत्ति के बारे में अधिक जागरूक होने की आवश्यकता होगी और वित्तीय मामलों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 3 वालों के प्रेम संबंधी मामला हो या दांपत्य जीवन से जुड़ा कोई मामला हो दोनों में ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे । वैवाहिक जीवन पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा । आप वैवाहिक जीवन में विवादों से बचने और समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होंगे ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 3 वालों को इस वर्ष किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि संतुलित जीवनशैली के चलते आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा । आप नियमित व्यायाम व ध्यान करते रहें ।
विषेश अंक - वर्ष 2024 में आप मुख्य रूप से 2,4, और 8 अंकों का विशेष प्रभाव रहेगा । अधिकतर मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
दिन- गुरूवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- पीला व नारंगी रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न पुखराज रत्न होता है ।
उपाय :- प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं ।
माता और मातातुल्य स्त्रियों की सेवा सत्कार करते हुए उनका आशीर्वाद लें ।
सारांश :- 3 या 30 है तो बृहस्पति, 12 है तो बृहस्पति के साथ सूर्य और चंद्र 21 है तो बृहस्पति के साथ सूर्य और चंद्र का प्रभाव भी रहेगा । 3 और 30 तारीख के लिए बहुत अच्छा समय रहेगा । 12 और 21 तारीख के लिए समय मिला जुला रहेगा ।
मूलांक 4
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 4,13,22,या 31 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 4 होगा ।
मूलांक 4 :- मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है, राहु के प्रभाव के चलते आपके जीवन में उलझाव या भटकाव तुलनात्मक रूप से अधिक रहेगा । जो आपके स्वभाव को बेचैन, अपरिपक्व बनाता है । यह अंक आपको तेजी के साथ तरक्की देने वाला भी है । आपके जीवन में बहुत कुछ अचानक से होगा । आपके अंदर कुछ बड़ा और क्रांतिकारी करने की भावना होगी, लेकिन यह तभी संभव होगा जब आपको कोई कुशल मार्गदर्शक मिले । और गलत संगति होने की स्थिति में यह अंक गलत कार्यां की ओर भी ले जा सकता है । आप कम मित्र बनाना पसंद करते है । मूलांक 4 के जातकों को यह वर्ष अच्छा परिणाम दे सकता है ।
शिक्षा :- मूलांक 4 वाले छात्रों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा । इंजीनियरिंग कर रहे छात्र सफल होंगे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है ।
व्यापार :- मूलांक 4 वाले जो स्वयं का व्यापार चलाते हैं उन्हें संघर्षां और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है । उत्साह से काम करना चाहिए और अपनी स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना चाहिए । यदि विदेशों में काम करना चाह रहें हैं तो विदेशी संबंधों को मजबूत रखने की जरूरत होगी ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 4 वालां के लिए यह वर्ष वित्तीय रूप से उत्तम होने की संभावना है । आर्थिक योजनाओं को सावधानीपूर्वक बनायें । कोई अनुचित निवेश या खर्च आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं । आर्थिक मामलों में इस वर्ष कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहिये ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 4 वालों का प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है, संदेह करने से बचें अन्यथा दांपत्य जीवन में उलझने पैदा हो सकती है । गलतफहमियों से बचने की जरूरत है ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 4 वालां को इस वर्ष किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा । आपको अधिक सोच-विचार करने से बचना होगा, अन्यथा मानसिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं । आपको समय-समय पर चैक अप कराते रहने की जरूरत है ।
विषेश अंक - वर्ष 2024 में आप मुख्य रूप से 1,2,3,4 और 8 अंकों का विशेष प्रभाव रहेगा । अधिकतर मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेगे ।
दिन- रविवार, सोमवार, शनिवार और बुधवार के दिन शुभ है ।
रंग- नीला, पीला, भूरा और खाकी रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न गोमेद है ।
उपाय :- नियमित रूप से केसर का टीका लगाएं ।
सफाई कर्मी को शनिवार के दिन चार मूलियां दान करें, महीने मे अथवा कम से कम चौथे महीने में एक बार जरूर करें ।
सारांश :- 4 है तो राहु , 13 है तो राहु के साथ सूर्य और बृहस्पति, 22 है तो राहु के साथ चंद्र और 31 है तो राहु के साथ सूर्य एवं बृहस्पति का प्रभाव भी रहेगा । 4,13 और 31 तारीख के लिए वर्ष मिला जुला असर वाला और 22 तारीख के लिए समय कठिन रहने वाला है ।
मूलांक 5
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 5,14,या 23 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 5 होगा ।
मूलांक 5 :- मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है, बुध के प्रभाव के कारण आप हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति होंगे । तर्क वितर्क और हाजिर जवाबी आपका मुख्य गुण हो सकता हैं । आप किसी भी काम को करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार करते हैं, लेकिन कभी कभार कन्फ्यूजन की स्थिति भी देखने को मिलती है । अच्छे कपड़े और गहने आदि का शौक आपको हो सकता है । आपकी बातचीत का तौर तरीका इतना अच्छा रहेगा कि लोग आप से प्रभावित होंगे । यदि आपके स्वभाव में जल्दबाजी के गुण अधिक हों तो उस पर संयम रखने की कोशिश करें । जल्बाजी के चक्कर में आपके कई काम बिगड़ सकते हैं । धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में तथा बड़े बुजुर्ग और अनुभवी लोगों की सलाह लेकर काम करने से आपको अच्छे परिणाम प्राप्त हांगे ।
मूलांक 5 वालों के लिए यह वर्ष एवरेज लेवल के परिणाम दे सकता है । गलतियां होने की स्थिति में नुकसान होगा तो वही सावधानी पूर्वक काम करने की स्थिति में बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है ।
शिक्षा :- मूलांक 5 वाले जातकों की शिक्षा बेहतर हैं इस वर्ष बुध के कारण आपकी बुद्धि तेज रहने वाली है, लेकिन पढ़ाई के प्रति आप लापरवाह रहने वाले हैं । बेहतर होगा कि आप कड़ी मेहनत से पीछे न हटें । अन्यथा असफलता हाथ लग सकती है ।
व्यापार :- :- मूलांक 5 वाले जातकों के व्यापार में गलतफहमी में पड़कर या किसी के बहकावे में आकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेंगे तो अच्छा रहेगा । सोच समझकर निवेश करें । बुध के कारण व्यापार बेहतर चलने वाला है ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 5 वालों की आर्थिक स्थिति में कोई बड़ा जोखिम लेना उचित नहीं रहेगा । आर्थिक स्थिति में इस वर्ष सुधार होने की संभावना है, साथ ही सुधार के लिए नए विकल्पों की तलाश करने की आवश्यकता हो सकती है । आपको कुछ प्रयास करने होंगे अपने फैसलों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी । आपनी आय को बचाएं और अपने व्ययों को नियंत्रित करें । आपको अपने भविष्य में आर्थिक निवेशों को ध्यान देना होगा ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 5 वालों का प्रेम सम्बंध यदि आप पार्टनर से प्रेम करते है तो रिश्ता बना रहेगा अन्यथा आप दोनों के रास्ते एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं । रिश्तों में किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पालें और विश्वास के साथ आगे बढ़े । यह वर्ष आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 5 के जातकों को इस वर्ष अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना होगा । आपको किसी तरह की एलर्जी या त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । पेट से संबंधित रोगों को लेकर भी सतर्क रहना होगा पाचन तंत्र में परेशानियां हो सकती है । अधिक सोचने-विचारने के कारण घबराहट बेचैनी और तनाव की शिकायत हो सकती है, अधिक सोचने-विचारने के कारण ।
विषेश अंक - वर्ष 2024 में आप मुख्य रूप से 1,2,4 और 8 अंकां का विशेष प्रभाव रहेगा । अधिकतर मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
दिन- शुक्रवार और बुधवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- सफेद, हल्का हरा और खाकी रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न पन्ना होता है ।
उपाय :- माथे पर नियमित रूप से हल्दी का टीका लगाना अच्छा रहेगा ।
साल में कम से कम एक बार अपने वजन के बराबर सात प्रकार का अनाज गरीबों में बांटना लाभकर रहेगा ।
सारांश :- 5 है तो बुध, 14 है तो बुध के साथ सूर्य और राहु 23 है तो बुध के साथ चंद्र और बृहस्पति है एवं प्रभाव भी रहेगा । 5 तारीख के लिए अच्छा समय रहेगा । 23 है तो बहुत अच्छा वर्ष रहेगा और 14 है तो मिला जुले प्रभाव वाला वर्ष रहेगा ।
मूलांक 6
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 6,15,या 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 6 होगा ।
मूलांक 6 :- मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो प्रेम एवं शान्ति का प्रतीक है । शुक्र के प्रभाव के कारण आपके भीतर एक अद्भुत आकर्षण देखने को मिल सकता है । आप शौकीन मिजाज हो सकते हैं आपके भीतर सुंदर उत्साह देखने को मिल सकता है । आपके मित्रों की संख्या अधिक हो सकती है । आपको कला और साहित्य का भी अच्छा ज्ञान होने के कारण लोग आपको अपनी बातों से दबा नहीं पाएंगे आप जहां भी जाएंगे कई लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे । आप अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब हांगे । कभी कभार आपके स्वभाव में थोड़ी हठ या रूठने वाला गुण भी देखने को मिल सकता है । आपके अंदर हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करने का गुण पाया जाता है । आप अपनी मौज मस्ती के लिए अत्यधिक खर्च करते हैं ।
मूलांक 6 वालों के लिए यह वर्ष भूमि, भवन, वाहन अथवा पारिवारिक मामलों में औसत रहने की संभावना है । उतार-चढ़ाव भरा वर्ष कहा जा सकता है ।
शिक्षा :- मूलांक 6 वालों छात्रों के लिए यह साल अच्छे परिणाम दे सकता है । फिजिक्स और गणित विषय ले रखें है तो सफलता मिलेगी । लापरवाही बरती तो असफलता मिल सकती हैं । जिन छात्रां का संबंध फैशन, थिएटर एक्टिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग या किसी अन्य किसी डिजाइनिंग क्षेत्र आदि से है उनके लिए यह वर्ष लाभदायक होगा ।
व्यापार :- मूलांक 6 वाले जातकों को व्यापार में अच्छा खासा धन लाभ होने की संभावना है । लक्जरी सेवाओं जैसे ज्वेलरी सैलून, मैकअप आर्टिस्ट, फिटनेस एक्सपर्ट, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि से जुड़े कार्य में लाभ होगा ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 6 वालों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक होने के आसार है इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए स्त्रोत बनने की संभावनाएं हैं । वित्तीय स्थिति से संबंधित कुछ नए योजनाएं भी बना सकते हैं ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 6 वाले का प्रेम संबंध के लिए साल अच्छा रह सकता है, लेकिन वैवाहिक जीवन के लिए मिलाजुला वर्ष रहेगा । रिश्तों में किसी प्रकार का विवाद चल रह है तो सुलझ जाएगा । अविवाहित हैं तो इस वर्ष विवाह होने की प्रबल संभावना है ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 6 वालों को इस वर्ष कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी । लेकिन कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जैसे आंखों से संबंधी परेशानी, पाचन संबंधी रोग, जोड़ो में दर्द आदि का समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
विषेश अंक - वर्ष 2024 में आप मुख्य रूप से 1,2,4,5 और 8 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा । अधिकतर मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- नीला, और सफेद रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न हीरा या हीरे का उपरत्न होता है ।
उपाय :- नियमित रूप से गणेश जी का पूजा-अर्चना करें, गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।
नेत्रहीन विद्यालयों में दान करें ।
सारांश :- 6 है तो शुक्र, 15 है तो शुक्र के साथ सूर्य और बुध, 24 है तो शुक्र के साथ चंद्र और राहु का प्रभाव भी रहेगा । 6 तारीख के लिए अच्छा समय रहेगा । 15 है तो बहुत अच्छा समय रहेगा और 24 है तो मिलाजुले प्रभाव वाला वर्ष रहेगा ।
मूलांक 7
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 7,16,या 25 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 7 होगा ।
मूलांक 7 :- मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है, केतु के प्रभाव के कारण आप स्वतंत्र और अलग विचारधारा रखने वाले स्वभाव के हो सकते हैं । आपको हंसी मजाक करना खूब पसंद होगा लेकिन कभी-कभी किसी के मजाक का बुरा भी आपको लग सकता है । ऐसी स्थिति में आपको चाहिए कि मजाक उसी के साथ करें जिसका मजाक आप बर्दाश्त भी कर सकें । सामान्य तौर पर आपकी कोशिश सबको खुश रखने की रहती है । यही कारण है कि कभी कभार कुछ लोग आपके भवनाओं का गलत फायदा भी उठाते हैं । तो वहीं कुछ लोग आपको धोखा भी दे जाते हैं । सामान्य तौर पर जन्म स्थान से दूर जाने के बाद आपको अधिक उन्नति मिल सकेगी । नई-नई जगह पर जाना और नई-नई चीजों को सीखना आपकी आदत हो सकती है । आपके भीतर कई रहस्यों को छिपाने की अद्भुत क्षमता होती है । आपके मन मस्तिष्क को जानना या पहचानना थोड़ा सा कठिन हो सकता है ।
मूलांक 7 वालों के लिए यह वर्ष अच्छे परिणाम देने की कोशिश करेगा । धैर्य बनाए रखने के साथ साथ अपने व्यवहार पर भी नजर रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस अवधि में आपके मुंह से निकले कठोर शब्द आपके अपनों को ठेस पहुंचाने का काम कर सकते हैं । कुछ कार्यां में अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, मेहनत के सार्थक परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं ।
शिक्षा :- मूलांक 7 वाले छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । इस दौरान शिक्षक का व्यवहार आपके प्रति सख्त रहें और यह बात आपको परेशान कर सकती है । आपकी रूचि अपने विषयों में न होकर दूसरे विषयों में हो सकती है । अपना मन भटकने न दें भाषा विज्ञान, धर्म ज्योतिष एवं दर्शन के छात्रों को सफलता मिलेगी । जो छात्र रिसर्च, अध्यात्म से जुड़ें विषयों जैसे संस्कृत, वेद या प्राचीन धर्मग्रंथों ज्योतिष आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा ।
व्यापार :- मूलांक 7 वाले जातकों के लिए व्यापार मे यह वर्ष मेहनत वाला वर्ष है । आप निवेश से लाभ प्राप्त कर सकते हैं और नए समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 7 वाले जातक आर्थिक धन प्र्राप्ति में लापरवाही नहीं बरतेंगे तो अच्छा होगा, अन्यथा व्यय अधिक हो सकते हैं । वर्ष के मध्य में धन लाभ की स्थितियां बन सकती है ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 7 वालों का प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन के लिए यह साल अच्छा है । वर्ष के मध्य में प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है । आपसी गलतफहमियों और जिद करने से बचने की जरूरत रहेगी ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 7 वाले जातकों के लिए यह वर्ष स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम रहने की संभावना है । आपको आंखों, दांत और पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती है । आपको नियमित आयुर्वेदिक उपचार करना भी फायदे मंद हो सकता है । स्वास्थ्य पर नियमित ध्यान रखने से आप यह वर्ष आराम से बिता सकते हैं ।
विषेश अंक - वर्ष 2024 में आप मुख्य रूप से 1,2,4,5,6 और 8 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा । अधिकतर मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
दिन- सोमवार और गुरूवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- हल्का पीला, और सफेद रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न लहसुनिया या उपरत्न होता है ।
उपाय :- नियमित रूप से एक इत्र का प्रयोग करें । ध्यान रहे आपको इत्र प्रयोग करना है डिओड्रंट या परफ्यूम प्रयोग नहीं करना हैं ।
भैरव जी की उपासना करें, और कुत्तों को खाना खिलाएं ।
सारांश :- 7 है तो केतु, 16 है तो केतु के साथ सूर्य और शुक्र, 25 है तो केतु के साथ चंद्र, और बुध
का प्रभाव भी रहेगा । 7 तारीख के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा । 16 और 25 है तो मिलाजुले प्रभाव वाला वर्ष रहेगा ।
मूलांक 8
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 8,17,या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होगा ।
मूलांक 8 :- मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है, शनि के प्रभाव के कारण आपके भीतर किसी भी काम को धैर्य से करने की क्षमता पर्याप्त मात्रा में रहती है । आप हर काम को बहुत गहराई के साथ सोचते हैं । आप कई बार इतने स्पष्टवादी हो जाते हैं कि सामने वाला आपसे नाराज भी हो सकता है । कभी-कभी आपके स्वभाव में खर्चीलापन भी देखनें को मिल सकता है । धन संचय करने के लिए आपको मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी । जीवन में सफलता तो मिलेगी अत्यधिक प्रयत्नों के बाद ।
शिक्षा :- मूलांक 8 के विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरूआत में थोड़ा कठिनाईयों से भरा समय रहेगा, यदि मेहनत जारी रखते हैं तो बेहतर परिणाम मिल सकता है । लापरवाह छात्रों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड सकता है ।
व्यापार :- मूलांक 8 व्यापारियों को शनि की सहायता मिलेगी, लेकनि लापरवाही के कारण नुकसान भी उठाना पड़ सकता हैं । कड़ी मेहनत एवं लगातार कोशिश करने से पीछ़े नहीं हटते हैं तो मेहनत से अधिक लाभ मिलेगा ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 8 वालों की आर्थिक दृष्टि से अधिक सकारात्मक हो सकता है । आप निवेश विकल्पों में अच्छे रिर्टन प्राप्त करने में सक्षम होते हैं तो अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं कुछ मुख्य क्षेत्र होगे और आप अच्छी आय के साथ एक सुगम जीवन जीने की कोशिश कर सकते हैं । आपको अपने काम में नए स्किल्स सीखने और उन्हे अपनाने की जरूरत होगी जिससे आर्थिक मामलो में सुधार हो ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 8 वालों के प्रेम संबंधों में भावुकता या लगाव से परेशानी हो सकती हैं । वैवाहिक जीवन में दोनों को एक दूसरे का ध्यान रखने की जरूरत है । परिजनों के साथ कभी-कभार अनबन या असामंजसता देखने को मिल सकता है । भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति के अच्छे योग हैं ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 8 वाले इस वर्ष स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत हैं । खानपान में सावधानी रखें । जंक फूड, चिकनी वस्तुओं तथा नशीले पदार्थो के सेवन से बचना होगा ।
विषेश अंक - वर्ष 2024 में आप मुख्य रूप से 1,2,4,6,7 और 8 अंकों का विशेष प्रभाव रहेगा । अधिकतर मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
दिन- बुधवार, शुक्रवार, और शनिवार का दिन शुभ होते हैं ।
रंग- गहरा नीला, हल्का नीला रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न नीलम या उसका उपरत्न होता है ।
उपाय :- भगवान शिव जी का नियमित पूजन अर्चन करें, यदि संभव हो तो प्रत्येक महीने में या तीसरे महीने में कम से कम एक बार रूद्रभिषेक करवाना शुभ रहेगा ।
विकलांगो एवं वृद्ध जनों की सेवा व सहायता करें ।
सारांश :- 8 है तो शनि, 17 है तो शनि के साथ सूर्य और केतु, 26 है तो शनि के साथ चंद्र और शुक्र का प्रभाव भी रहेगा । 8 तारीख के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा । 17 है तो मिले जुले प्रभाव वाला वर्ष रहेगा और 26 है तो इस वर्ष परेशानियां खड़ी हो सकती हैं ।
मूलांक 9
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 9,18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा ।
मूलांक 9 :- मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल है, मंगल के प्रभाव के कारण आप साहसी व्यक्ति के रूप में जाने जाएंगे । आप कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करने की लिए अक्सर तैयार देखे जाएंगे । कभी-कभी आपके स्वभाव में जल्दबाजी देखने को मिल सकती हैं । आपके स्वभाव में क्रोध या आवेश, तुलनात्मक रूप से अधिक देखने को मिल सकता है । इन कारणों से आपके कई शत्रु भी हो सकते हैं । सामान्य तौर पर आप धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति होंगे और आपको दान पुण्य जैसे कार्य पसंद होंगे, इन सबके बावजूद भी कई बार आपको प्रैक्टिकल बातों को समर्थन करते है । भाईयो और मित्रों से विवाद भी रहेगा लेकिन इन सब के बावजूद भी आप उनसे प्रेम भाव भी रखेंगे ।
मूलांक 9 वालों को इस वर्ष स्वयं के लिए विश्वास बनाए रखना उचित रहेगा ।
शिक्षा :- मूलांक 9 वाले छात्र पढ़ाई को लेकर थोड़े लापरवाह हो सकते हैं । जिसका नकारात्मक प्रभाव आपकी पढ़ाई में पड़ सकता हैं । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें छात्रों के लिए यह वर्ष अच्छा है ।
व्यापार :- मूलांक 9 वालों को स्वयं पर विश्वास रखकर धैर्य के साथ काम करने से अच्छे परिणाम प्राप्त होगे । नये कार्य की शुरूआत करने की योजना बना रहे हैं तो अधिक मेहनत से सफल होंगे । व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नए उत्पादों या सेवाओं की शुरूआत कर सकते है ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 9 वालां की आर्थिक दृष्टि से उत्तम होने की संभावना है । इस वर्ष अपने वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कुछ सफल उपाय अपना सकते हैं आपको व्यय को अपनी आय के अनुसार नियंत्रित करना चाहिए । धन के नुकसान से बचने के लिए बचत और निवेश के विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करना होगा ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 9 वालों का प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन इस वर्ष औसत रहेगा । बेहतर होगा कि रिश्तों के बीच पैसा और अहंकार को बीच में न लाएं अन्यथा दोनो के बीच दोनो के बीच विवाद और मतभेद होने की आशंका है । इन कारणों से आपके रिश्ते टूटने की नौबत आ सकती है । विवाह से संबंधित मामलों के लिए यह वर्ष अच्छा है ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 9 के लोगों का स्वास्थ्य इस वर्ष थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है । चोट लगने से मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । योग और व्यायाम का सहारा लेकर अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं ।
विषेश अंक - वर्ष 2024 में आप मुख्य रूप से 1,2,4,7 और 8 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा । अधिकतर मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
दिन- मंगलवार, और गुरूवार का दिन शुभ होता हैं ।
रंग- सफेद व गुलाबी व पीला रंग अनुकूल रहता है ।
रत्न - शुभ रत्न मूंगा और पुखराज होता है ।
उपाय :- गरीबों और जररूतमंद लोगां की यथासमर्थ सहायता किया करें ।
भगवान श्री कार्तिकेय और श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना करना आपके लिए लाभदायक होगा ।
सारांश :- 9 है तो मंगल, 18 है तो मंगल के साथ सूर्य और शनि, 27 है तो मंगल के साथ चंद्र और केतु का प्रभाव भी रहेगा । 9 तारीख के लिए यह वर्ष अच्छा रहने वाला है । 18 है तो मिले जुले प्रभाव वाला वर्ष रहेगा और 27 है तो इस वर्ष परेशानियां खड़ी हो सकती हैं ।