Blog
मूलांक 9
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 9,18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा ।
मूलांक 9 :- मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल है, मंगल उत्साह और ऊर्जा का द्योतक ग्रह है । मूलांक 9 वाले उत्साही स्वभाव के होते हैं । यह ताकतवर शरीर के होते हैं, आवाज भारी तीखी और ऊंची होती है । यह किसी भी परिस्थिति से निपटने का हिम्मत रखते हैं । यह अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं । इनका जीवन कुछ हद तक संघर्षपूर्ण रहता है हालांकि यह उससे निपटने में समर्थ होते हैं । इनकी प्रवृत्ति कलात्मक भी होती है । इन्हें अपनी खुशामद बहुत पसंद होती है अतः इन्हें चापलूसों से सावधान रहने की आवश्यकता है ।
शिक्षा :- मूलांक 9 वाले शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र होते हैं । इनमें किसी भी विषय को ग्रहण करने की अथाह शक्ति होती है यही कारण है कि यह उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने में सफल रहते हैं । हो सकता है कि बचपन में इनकी शिक्षा में कुछ व्यवधान रहे । कुछ लोगों को शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ जाती है । अधिकतर शिक्षा अच्छी होती है । कला और विज्ञान में अच्छी रूचि रहती है ।
संबंध :- मूलांक 9 वाले आमतौर पर भाइयों में बडे़ होते हैं । इन्हें बचपन में सुख कम मिलता है । यह अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाते हैं । भाई-बहनों से मनमुटाव होने की स्थितियां बनती रहती है ।
मित्रता :- मूलांक 9 वालों कि मित्रता अधिकतर 3, 6 और 7 मूलांक वालों से मित्रता होती है ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 9 वालों का प्रेम संबंध स्थाई नहीं रहते, गुस्से स्वाभिमान या अभिमान के कारण भी इनके प्रेम संबंधों को टूटते हुए देखा गया है । यह सुंदर और आज्ञाकारी जीवनसाथी का साथ चाहते हैं । विलासिता की प्रवृत्ति के कारण इनके दाम्पत्य जीवन में परेशानियां आ सकती है । इन्हें संतान सुख साधारण मात्रा में ही मिलता है ।
कार्यक्षेत्र :- मूलांक 9 वाले जोखिम उठाने वाले व्यापारों में अधिक देखे गए हैं । यह इंजीनियर, डॉक्टर, आग या बिजली से संबंधित कार्य करते हैं । इसके अलावा ये राजनीति, होटल संबधी कार्य, टुरिज्म, सर्कस से जुड़े कार्य भी कर सकते हैं ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 9 के लोगों को बुखार, सिर दर्द, चोट, रक्तविकार, उदर रोग आदि से कष्ट हो सकता है । इन्हें आग के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त होने का भय भी रहता है ।
उपाय :- दान- बच्चों के उपयोग में आने वाली वस्तुओं का दान करें ।
दिनांक - 9,18 व 27 तारीखें शुभ होती हैं ।
दिन- रविवार, मंगलवार, सोमवार और गुरूवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- लाल व गुलाबी व हल्का हरा रंग अनुकूल रहता है ।