Blog
मूलांक 8
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 8,17,या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होगा ।
मूलांक 8 :- मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है, इस मूलांक के व्यक्ति प्रायः अन्तर्मुखी प्रवृति के होते हैं, यह लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने कार्यां में लगे रहते हैं, हर बात को गंभीरता से सोचते हैं । यह शांत, गंभीर व निश्छल प्रवृति वाले होते हैं ।
मूलांक 8 वाले धीरे-धीरे सफलता पाते हैं, इनके कार्यों में रूकावट प्रायः आती रहती है । प्रायः दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, सामान्यतः लोग इनके कार्यों को अधिक महत्व नहीं देते हैं, एकान्तप्रिय होते हैं, जिससे ये समाज से अलग-थलग से हो जाते हैं । किसी लक्ष्य को निर्धारित कर पूरा अवश्य करते हैं, यह मार्ग में आने वाली बाधाओं से कभी निराश नहीं होते हैं । इस मूलांक वाले व्यक्ति या तो अत्यंत सफल या अत्यंत असफल होते हैं मध्यमार्गी कम ही मिलते हैं ।
शिक्षा :- मूलांक 8 के लोग प्रायः अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं, शिक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है । शिक्षा के मार्ग में आने वाली कठिनाईयों का सामना करने के बजाय हार मान कर बैठ जाते हैं, तभी इनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है, लेकिन जो लोग कठिनाईयों का सामना करने से नहीं घबराते वे उच्च शिक्षा को प्राप्त करते हैं ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 8 वालों की आर्थिक स्थिति को अच्छा कहा जा सकता है, इनमें संग्रह करने की अच्छी प्रवृत्ति होती है । यह फिजुलखर्ची बिल्कुल नहीं करते है, जो भी खर्चे करते हैं बहुत सोच समझकर करते हैं यही कारण है कि यह काफी धन इकठ्ठा कर लेते हैं और धनवान होते हैं ।
संबंध :- मूलांक 8 वालों का अपने मित्रों परिजनों तथा अपने भाई बहनों से सामान्य सा रिश्ता ही रहता है । पिता से मतभेद होने की सम्भावना रहती है । मित्र भी कम ही होते हैं ।
मित्रता :- मूलांक 8 वालों कि मित्रता अधिकतर 3,4,5,7, और 8 मूलांक वालों से लगाव अधिक रहता है ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 8 वालों के प्रेम संबंध स्थाई नहीं रहते हैं । यह मन ही मन में प्रेम करते रहते हैं । मूलांक 8 वाली स्त्रियां प्रेम सबंधो में होशियारी से काम लेती हैं । इनका विवाह देरी से होता हैं । गृहस्थ जीवन के सुखी होने में व्यवधान आ सकता है । परस्पर अनबन रह सकती है । संतान कम होती है, संतान प्राप्ति में देरी भी हो सकती है ।
कार्यक्षेत्र :- मूलांक 8 वाले परिश्रम व लगन से कार्यों में सफल रहते हैं, यह डॉक्टर, कैमिस्ट, हार्डवेयर स्टोर, ट्रांसपोर्टर, मशीनरी पर काम करने वाले के रूप में देखे गए हैं । बीमा एजेंट, प्रिंटिंग प्रेस आदि में भी सफल रहते हैं ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 8 वाले सामान्यतः यकृत, तिल्ली, श्वसन-तंत्र, मूत्र व मल, उदर, त्वचा आदि से सम्बंधित रोग से पीड़ित हो सकते हैं । गुर्दे के रोग, आंतो के विकार, रक्त सम्बंधित रोग गठिया आदि भी होने की संभावनाएं होती हैं । वृद्धावस्था में देखने व सुनने की शक्ति कमजोर हो जाती है ।
उपाय :- दान- लोहे से बनी सजावटी वस्तुओं का दान करें ।
दिनांक - 8,17 व 26 तारीखें शुभ होती हैं ।
दिन- बुधवार, शुक्रवार, सोमवार और गुरूवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- गहरा भूरा, काला व नीला रंग अनुकूल रहता है ।