Blog
मूलांक 6
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 6,15,या 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 6 होगा ।
मूलांक 6 :- मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो प्रेम एवं शान्ति का प्रतीक है । मूलांक 6 वाले व्यक्ति सुगठित शरीर वाले होते हैं । यह देखने में सुंदर एवं प्रभावशाली होते हैं । इन्हे बुढ़ापा देर से आता है । ये कलाप्रेमी होते हैं और इनमें सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है । इनमें सुरूचिपूर्ण एवं सलीकेदार कपडे़ पहनने एवं बन-ठनकर रहने की प्रवृत्ति गहरी होती है । भौतिक सुखों में पूर्णतः आस्था रखते हुए ऐसे व्यक्ति जीवन का सही आनंद उठाते हैं ।
यह विश्वसनीय तथा शांति प्रिय होते हैं । दीर्घायु, स्वस्थ, बलवान हसमुख होते हैं । दूसरों को सम्मोहित करने का गुण जितना मूलांक 6 में होता है, उतना अन्य किसी भी मूलांक में नहीं होता । यह सांसारिक होते हुए भी हृदय से उदार एवं नीतिज्ञ होते हैं ।
शिक्षा :- मूलांक 6 वालों की शिक्षा उद्यम एवं प्रेरणा से ये उत्तम विद्या प्राप्त करते हैं । इनमें विचारों को कार्य रूप देने की क्षमता अपेक्षाकृत कम होती है, अतः यह कई बार शिक्षा में पिछड़ते हुए भी देखे गए हैं । संगीत एवं चित्रकला में इनकी अच्छी रूचि होती है ।
आर्थिक स्थिति :- मूलांक 6 वालों की आर्थिक स्थिति में एक रूपता नहीं रहती है । आय से अधिक व्यय होता रहता है । अपने प्रयास से ही धनी बनते हैं । धन सम्पत्ति को लेकर कुछ अदालती मामलों में भी रूबरू होना पड़ सकता है ।
संबंध :- मूलांक 6 वालों को बहन भाईयों और परिजनों के साथ कुछ मतभेद का सामना करना पड़ता है ।
मित्रता :- मूलांक 6 वालों कि मित्रता अधिकतर 2,3,6 और 9 मूलांक वालो से होती है । मित्रता करने में माहिर होते हैं ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 6 वाले विपरीत लिंग व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करने में दक्ष होते हैं । यह शीघ्र ही घुल-मिल जाने वाले होते हैं । जीवन में ऐसे पल भी आते हैं जब इन्हें विरह की अग्नि में जलना पड़ता है । इनका गृहस्थ जीवन सुखी रहता है । जीवन साथी के साथ संदेहास्पद रिश्ता होने पर कभी-कभी वैवाहिक जीवन कष्टप्रद भी होता है ।
कार्यक्षेत्र :- मूलांक 6 वाले कला, आभूषण या वस्त्रों के व्यापार व्यवसाय या इनसे जुड़े कार्य मूलांक 6 वाले अच्छा कर सकते हैं । फिल्म, नाटक, खान-पान या होटल आदि से संबंधित काम इनके लिए शुभ रहते हैं ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 6 वालों की शारीरिक शक्ति अच्छी होती है लेकिन आत्मिक शक्ति कम होती है । अतः गला नाक फेफड़े, छाती व गुप्त रोगों के होने की संभावना रहती है । इसके अलावा शुगर, हृदय से सम्बंधित रोग भी परेशान कर सकते हैं ।
उपाय :- दान- भूरी और गुलाबी वस्तुओं का दान करें ।
दिनांक - 4,13,22 व 31 तारीखें शुभ होती है ।
दिन- रविवार, सोमवार, शनिवार और बुधवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- नीला, खाकी व भूरा रंग अनुकूल रहता है ।