Blog
मूलांक 1
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 1,10,19,या 28 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1 होगा ।
मूलांक 1ः- मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है, और सूर्य को जीवन शक्ति का प्रतीक माना गया है, यदि आपका मूलांक 1 है तो आप में ईमानदारी गुण की अधिकता रहेगी । आप दृढ़ निश्चयी और सृजनशील व्यक्ति होंगे । आपमें नेतृत्व करने की उत्तम क्षमता है । आप कुछ हद तक हठी और अहंकार से युक्त भी हो सकते हैं । आप अति महत्वाकांक्षी, आकर्षक व सुन्दर, स्वकार्य में दक्ष, कार्य पटु, विचार प्रधान, त्वरित और सही निर्णय लेने में दक्ष हैं । आप सतत क्रियाशील, कर्मप्रधान, अपने आदर्शों का निर्वाह करने वाले, बात के धनी, अडिग एवं सैद्धान्तिक व्यक्ति हैं, यह गुण श्रेष्ठतम बनाने में बहुत सहायक होते हैं ।
किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते, निडर साहसी व स्वाभिमानी होते हैं । जीवन में आने वाली कठिनाईयां से घबराते नहीं हैं । इनमें से कुछ लोग बिना स्वार्थ के कोई काम नहीं करते, लेकिन यही गुण इन्हें सफलता दिलाने में भी सहायक होता है ।
शिक्षा :- उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं । इनमें से कुछ लोगों की रूचि शोध कार्यों में होती है, जिसमें सफलता प्राप्त कर यह लोग खूब सम्मान प्राप्त करते हैं । इनका उत्साही स्वभाव इन्हें लगभग सभी परीक्षाओं में सफलता दिलाता है । सभी लोग इनका सम्मान करते हैं ।
आर्थिक स्थिति :- आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, इनको धन की कमी नहीं होती, यदि कभी धन की आवश्यकता होती भी है तो मित्रों और संबंधियों से धन एकत्र कर ही लेते हैं । यह लोग शान-शौकत में भी काफी धन खर्च करते हैं । जुआ, सट्टा आदि का शौक पालने से बचना चाहिए अन्यथा इन्हें हानि ही होती हैं ।
संबंध :- मूलांक 1 वाले सामान्यतः भाईयों में बडे़ होते हैं, और अपने भाई बहनों की पूरी मदद करते हैं, यदि बड़े नहीं होते तो भी घर में मुखिया की भूमिका निभाते हैं और किसी भी घरेलू मामले के निर्णय में इनकी सलाह ली जाती है । कुछ संबंध ऐसे भी होते हैं जो इन्हें हानि पहुंचाना चाहते हैं फिर भी ये उनकी भलाई करते रहते हैं ।
मित्रता :- मूलांक 1 वालों कि मित्रता अधिकतर 2,3,9 मूलांक वालो से होती है । वैसे 1,6,7 मूलांक वालों से भी इनकी मित्रता निभ जाती है ।
विवाह/ प्रेम संबंध :- मूलांक 1 वाले व्यक्ति बाहर से कठोर दिखने के बावजूद अंदर से मृदु स्वाभाव व प्रेम के इच्छुक होते हैं । इनका प्रेम संमंध स्थायी रहता है, यदि अपने प्रेमी/ प्रेमिका से इनका विवाह नहीं भी हो पाता है तो भी उनसे मैत्री संबंध रहते हैं और एक-दूसरे की सहायता भी करते हैं । इनका जीवन साथी धैर्यवान, आज्ञाकारी और वफादार होतें हैं । इनके संतान कम होती है फिर भी एक पुत्र अवश्य होता है ।
कार्यक्षेत्र :- मूलांक 1 वाले अच्छे प्रबंधक, विचारक, आई.ए.एस या पी.सी.एस अधिकारी होते हैं । जन्म से नेतृत्व गुण होते हैं, यह अच्छे नेता बन सकते हैं । इसके अलावा यह डॉक्टर-सर्जन, डेंटिस्ट भी होते हैं । समाचार पत्रों पत्रिकाओं, सिनेमा, प्रिंटिंग प्रेस के स्वामी के तौर पर भी यह सफल रहते हैं ।
स्वास्थ्य :- मूलांक 1 वालों का स्वास्थ्य इनकी जीवनशक्ति प्रबल होने के कारण सामान्यतः इनका स्वास्थ्य उत्तम रहता है, फिर भी ह्नदय रोग, धड़कन की अनियमितता, पेट रोग, आंखों के रोग होने का भय रहता है इसके अलावा इन्हें बुढ़ापे में रक्तचाप, दृष्टि दोष आदि रोग भी हो सकते हैं ।
उपाय :- दान-तांबे या लाल रंग की वस्तुओं का दान करें ।
दिनांक - 1,2,3,व 9 तारीखें शुभ होती हैं ।
दिन- रविवार और सोमवार का दिन शुभ होता है ।
रंग- पीला, सुनहरा या नारंगी रंग अनुकूल रहता है ।